प्रदेश के आठवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अवसर, सिविल कोर्ट में हो रही चपरासी की भर्ती

0
311


देहरादून। उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश के अधीनस्थ सिविल न्यायालयों में समूह ‘ग’ के लम्बे अर्से से रिक्त 501 से अधिक पदों की भर्ती परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। भर्ती परीक्षा का आयोजन उच्च न्यायालय की देख रेख में उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा किया जा रहा है।

परिषद ने भर्ती परीक्षा हेतु विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा फार्म जमा होने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2019 तय की गई है तथा परीक्षा 13 अक्टूबर 2019 (रविवार) को निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के सिविल कोर्ट अल्मोड़ा के 33, बागेश्वर 13, चमोली 23, चम्पावत 10, देहरादून 73, हरिद्वार 69, नैनीताल 31, पौड़ी 35, पिथौरागढ़ 22, रूद्रप्रयाग 29, टिहरी 26, उधमसिंहनगर 24, उत्तरकाशी 13 पदों के सापेक्ष भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है इसके साथ ही फैमली कोर्ट देहरादून के 8 , नैनीताल 1 और उधमसिंहनगर के 1 पद के लिए भी भर्ती की जा रही है।

भर्ती के लिए अभ्यार्थी की शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास होनी चाहिए तथा उत्तराखंड के किसी भी जिले के मूल निवास, प्रमाण पत्र धारी जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 42 वर्ष से कम हो-को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य माना जाएगा।

LEAVE A REPLY