देहरादून। संवाददाता। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय पुलिस-हेल्प डेस्क कानूनी सहायता चिकित्सा और काउन्सलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देहरदून में सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सेंटर का उद्घाटन किया। यह सखी वन स्टॉप सेंटर, केन्द्र सहायतित योजना के तहत देहरादून के सर्वे चैक स्थित महिला छात्रावास परिसर में बनाया गया है. इस मौके पर महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या राजपुर के विधायक खजानदास भी मौजूद थे।
स्वच्छता बहुत जरूरी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आभार व्यक्त करते किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कई बार ऐसी समस्याएं आती हैं, जब आश्रय की जरूरत पड़ती है। सखी वन स्टॉप सेंटर भी उन महिलाओं और बालिकाओं को सहारा देंगे जो कि कई वजहों से परेशान हैं। उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही अच्छा माहौल दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में स्वच्छता बहुत जरूरी है। इस पर किसी तरह की हिचक नहीं होनी चाहिए। हाल ही में एक सर्वे आया था कि माहवारी में स्वच्छता का ध्यान न रख पाने से महिलाओं में सर्वाइकल केंसर की सम्भावना बढ़ जाती है। राज्य सरकार ने सैनेटरी नैपकिन कम कीमत पर उपलब्ध करने की योजना संचालित की है।