देहरदाून। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को दून के 26 केंद्रों पर रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) का आयोजन किया गया। अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को औसत बताया है। बहरहाल, करीब 40 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला प्रशासन के अनुसार, जनपद में कुल 10 हजार 678 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन महज 6 हजार 545 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। जबकि, 4 हजार 133 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा में मास्क, शारीरिक दूरी समेत कोविड-19 गाइडलाइन का विशेष ख्याल रखा गया। सभी अभ्यर्थियों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिला। हरेक पाली के बाद परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया गया।
55 फीसद अंक पर सफलता
दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता के अनुसार परीक्षा में 55 फीसद अंक लाने वाले प्रतियोगी अभ्यर्थियों को सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस दफा गणित थोड़ा मुश्किल था। कारण ये कि प्रश्न एनालिटिकल थे। बता दें सीडीएस परीक्षा 340 अंक की होती है, जिनमें गणित का प्रश्न पत्र 100 और सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी का 120-120 अंक का होता है।