देहरादून। डेंगू के प्रकोप और दहशत का असर राजधानी के अस्पतालों में भी नजर आ रहा है। ज्यादातर अस्पतालों में एक भी बेड खाली नहीं है। स्थिति यह है कि कई जगह स्ट्रेचर पर भी मरीजों का इलाज चल रहा है तो कहीं यह भी नसीब नहीं हो रहे। लोगों में डेंगू की इतनी की दहशत है कि सामान्य वायरल बुखार के मरीज भी डाक्टरों पर अस्पताल में भर्ती करने का दबाव डाल रहे हैं और यही खौफ परेशानी का कारण बन गया है।
देहरादून में डेंगू को लेकर चारों तरफ हाहाकार जैसी स्थिति है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 1900 से अधिक पहुंच चुकी है। शहर के तीन प्रमुख सरकारी अस्पतालों की बात करें ऐसा कोई दिन नहीं जब अस्पताल में आसानी से कोई बेड खाली मिल रहा हो। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शुमार राजकीय दून मेेडिकल अस्पताल में 567 बेड हैं। ये सभी बेड रोजाना लगभग फुल रहते हैं। अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 65 बेड बनाए गए हैं।
खास बातें
- सामान्य बुखार में भी अस्पतालों की ओर दौड़ रहे मरीज
- स्ट्रेचर पर भी चल रहा मरीजों का इलाज