नये एमवी एक्ट का कांग्रेस ने बैलगाड़ी के साथ किया विरोध

0
222


देहरादून। संवाददाता। नये एमवी एक्ट के तहत किये जा रहे भारी भरकम चालानों के विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया तथा बैलगाड़ी पर सवार होकर रैली निकाली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस नये एमवी एक्ट को डबल इंजन सरकार का कमाल बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये एमवी एक्ट में भारी भरकम चालान की व्यवस्था की गयी है। जिसे राज्य सरकार द्वारा कंपाउडिंग के जरिए कम करने की कोेशिश की गयी। शासनादेश जारी होेने से पूर्व ही परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा मोटे चालान काटे जा रहे है। नियम कानूनों को ताक पर रखकर लागू किये गये इस एमवी एक्ट के विरोध में आज कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी के साथ कांग्रेस भवन से लेकर एस्लेहाल चैक तक बैलगाड़ी मेें बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस अनूठे विरोध प्रदर्शन में जहंा भारी संख्या में कांग्रेस ेनेता और कार्यकर्ता जुटे वहीं आम लोग भी जुटे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे डबल इंजन सरकार का जनता को तोहफा बताया और इसे तुरन्त वापस लेने की मांग की। राज्य में कई जगह इस नये एमवी एक्ट का विरोध शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY