देहरादून में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक

0
64

uttarakhand congress leader went to rajbhawan for complaining dengue and disaster

देहरादून।  देहरादून में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। शहर के सिनर्जी अस्पताल में एक 49 वर्षीय मरीज के भर्ती होने की सूचना मिली है।

डेंगू और आपदा पर सरकार की घेराबंदी तेज, कांग्रेस ने दी राजभवन में दस्तक
डेंगू के फैलते डंक और आपदा राहत के इंतजाम पर कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है। पार्टी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज इस संबंध में राजभवन गया। इस दौरान पार्टी ने डेंगू और आपदा के मसले पर सरकार की नाकामी को सामने रखा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में आज पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल दल राजभवन गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि डेंगू और आपदा राहत के मामले में प्रदेश सरकार फेल साबित हो रही है। राज्य सरकार की नाकामी का दंश प्रदेश की जनता झेल रही है। जान माल का नुकसान हो रहा है और सरकार कहीं हरकत में नहीं दिखाई दे रही है। इस दौरान दिनेश अग्रवाल, राजकुमार और सूर्यकांत धस्माना सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY