डेंगू मच्छर ने खाकी वर्दीधारियों को बनाया शिकार

0
105
Image processed by CodeCarvings Piczard ### FREE Community Edition ### on 2017-10-30 14:43:33Z | http://piczard.com | http://codecarvings.comdengu

देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड में डेंगू अब सुरक्षा के लिए ख़तरा बन सकता है। महामारी की तरह लोगों को शिकार बना रही इस बीमारी की वचह से सिर्फ़ देहरादून में ही डेंगू मरीज़ों की संख्या 1900 के पार पहुंच चुकी है। यह सरकारी आंकड़े हैं। गैर सरकारी आंकड़े तो इसके कई गुना होने की आशंका जताई जा रही है।

डेंगू का असर आम आदमी के साथ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे तक पर दिख रहा है। देहरादून पुलिस के 120 जवान भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। देहरादून की एसपी सिटी सहित कई अन्य इंस्पेक्टर डेंगू की चपेट में हैं। मामले की गम्भीरता देख पुलिस ने अपने सिपाहियों और उनके परिजनों के साथ पुलिस लाइन देहरादून में एक कार्यशाला लगाई और डेंगू से बचने के लिए उपाय बताए।

LEAVE A REPLY