देहरादून। संवाददाता। सूबें में डेंगू चारों तरफ पसरा हुआ है। सरकार, पुलिस और डीएवी कालेज के कई प्रोफेसर भी इसकी चपेट में हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि मुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू होते हुए कहते है कि सरकार तो मच्छर पालती नहीं है, यह तो विपक्ष का काम है। वाके ही मुखिया की जुबान से ऐसे शब्द उस वक्त निकलते हैं, जब डेंगू जनता की जान ले रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार इसे रोकने के लिए पहले क्या तैयारी की होगी। हालांकि सरकार ने प्रशासन को सख्त रूख अख्तियार करते हुए कह दिया है कि कोई कमी बर्दास्त नहीं की जायेगी। लेकिन जनाब किसी भी काम में तभी सफलता मिलती है, जब उसके लिए पहले से योजना बनाई गई हो।
इन दिनों डीएवी पीजी कालेज का भी बुरा हाल है। छात्र कक्षाओं में तो आते हैं, मगर अध्यापक महोदय तो कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित चल रहे हैं, डीएवी मॉस कॉम डिपार्ट से मिली जानकारी के अनुसार कालेज के कई प्रोफेसर इस वक्त डेंगू की चपेट में हैं, जिनमें अर्थशास्त्र, इतिहास, बीकॉम सहित कई स्टाफ कर्मियों को भी डेंगू ने गहरे बुखार की गर्त में पहुंचा रखा है।