शासन ने अधिकारियों के दायित्यों में किया फेरबदल: रयाल को आरएफसी कुमाऊं मंडल; सुमन सिंह वल्दिया को अपर सचिव श्रम एवं सेवायोजन का दायित्व मिला

0
114

अपर सचिव मुख्यमंत्री कृषि तथा दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी ललित मोहन रयाल को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमायूं के पद पर तैनात किया गया है। हाल में अपर सचिव पद पर पदोन्नत सचिवालय काडर के सुमन सिंह वल्दिया को अपर सचिव श्रम एवं सेवायोजन के पद पर तैनात किया गया है।

देहरादून (संवाददाता)  : शासन ने अपर सचिव स्तर के अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल कर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अपर सचिव श्रम एवं सेवायोजन, प्रशिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, निदेशक प्रशिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षा तथा महानिदेशक सूचना डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय को अपर सचिव श्रम एवं सेवायोजन के पदभार से अवमुक्त कर दिया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारी उधमसिंहनगर, प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम, मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विविद्यालय उधमसिंहनगर, क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक, कुमायूं, निदेशक समाज कल्याण तथा निदेशक महिला कल्याण डा. नीरज खैरवाल को निदेशक समाज कल्याण, निदेशक महिला कल्याण तथा क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमायूं के पदभार से अवमुक्त कर दिया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे जबकि अपर सचिव मुख्यमंत्री डॉ. आशीष कुमार को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव कृषि तथा दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस अधिकारी योगेंद्र यादव को निदेशक समाज कल्याण तथा निदेशक महिला कल्याण के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव मुख्यमंत्री कृषि तथा दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी ललित मोहन रयाल को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमायूं के पद पर तैनात किया गया है। हाल में अपर सचिव पद पर पदोन्नत सचिवालय काडर के सुमन सिंह वल्दिया को अपर सचिव श्रम एवं सेवायोजन के पद पर तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY