देहरादून। संवाददाता। बनबसा में आजकल कुमाऊं के 6 ज़िलों के लिए आर्मी में भर्ती का कैंप चल रहा है. इस भर्ती कैंप का आज चौथा दिन था जिसमें बागेश्वर और अल्मोड़ा ज़िले की भर्ती में फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए भर्ती कराने की कोशिश का खुलासा हुआ। बनबसा आर्मी इंटेलिजेंस ने सात लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। यूपी और हरियाणा के अलग-अलग ज़िलों से आए इन युवकों को भर्ती का झांसा दिया गया था और उनसे कई लाख रुपये वसूल लिए गए थे। भर्ती होने आए युवकों की निशानदेही पर मुख्य आरोपी और उसके दो सहायक को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है।
बनबसा में पुलिस कस्टडी में युवक यूपी के शाहजहांपुर, बुलंदशहर, ग़ाजियाबाद और हरियाणा के पलवल समेत कई ज़िलों से आए हैं. चाहत थी आर्मी में भर्ती होने की लेकिन हो गए गिरफ़्तार. बनबसा में पुलिस कस्टडी में बैठे ये युवक यूपी के शाहजहांपुर, बुलंदशहर, ग़ाजियाबाद और हरियाणा के पलवल समेत कई ज़िलों से आए हैं. चाहत थी आर्मी में भर्ती होने की लेकिन हो गए गिरफ़्तार। बनबसा में पुलिस कस्टडी में बैठे ये युवक यूपी के शाहजहांपुर, बुलंदशहर, ग़ाजियाबाद और हरियाणा के पलवल समेत कई ज़िलों से आए हैं। चाहत थी आर्मी में भर्ती होने की लेकिन हो गए गिरफ़्तार।
बुलंदशहर से आए इस युवक ने बताया कि आर्मी में भर्ती करवाने का झांसा देकर उससे और उसके साथी से फ़र्ज़ीवाड़ा करने वाले गिरोह ने डेढ़ लाख रुपये वसूले हैं। इन लोगों को यकीन दिलाया गया था कि उन्हें आर्मी में भर्ती कर लिया जाएगा। बुलंदशहर से आए इस युवक ने बताया कि आर्मी में भर्ती करवाने का झांसा देकर उससे और उसके साथी से फ़र्ज़ीवाड़ा करने वाले गिरोह ने डेढ़ लाख रुपये वसूले हैं। इन लोगों को यकीन दिलाया गया था कि उन्हें आर्मी में भर्ती कर लिया जाएगा।