देहरादून। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के 12 जिलों में अक्टूबर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुरक्षा प्रबंधों को अंतिम रुप दे दिया। चुनाव के दौरान करीब 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पहली बार एसडीआरएफ और फायर कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। चुनाव में करीब 15 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे। इनमें पीएसी और आईआईआरबी की 24 कंपनी, होमगार्ड और पीआरडी के जवान भी शामिल रहेंगे। पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूडी 27 सितंबर को पुलिस कप्तानाें से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
वहीं, पैदल दूरी वाले मतदान केंद्रों पर एसडीआरएफ और फायर पुलिस को भी तैनात किया जा रहा है। 10 किमी से ज्यादा पैदल दूरी वाले बूथों पर एसडीआरएफ की तैनाती अनिवार्य की जाएगी जिससे पोलिंग पार्टियों आने-जाने में मदद मिल सके। इसी तरह फायर कर्मियों को भी चुनाव ड्यूटी में तैनात किया जाएगा।