देहरादून। संवाददाता। राजस्व को लेकर उत्तराखंड सरकार गंभीर दिख रही है। मंत्रीमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें ये फैसला लिया गया कि शराब की दुकानें अब सुबह दस बजे से रात दस बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। सरकार ने राजस्व की बढ़ोत्तरी को देखते हुए ये निर्णय लिया है।
साथ ही सरकार ने शराब के विरोध को बहुत ही तरीके नियंत्रित किया। बता दे कि शराब की नई दुकाने होते ही उनका विरोध प्रदेश भर में हुआ। जिस पर सरकार ने समझदारी दिखाते हुए कम समय के लिए उनको खोले जाने की बात स्वीकार की थी। मगर अब राजस्व की बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने शराब की दुकानें का समय बढ़ा दिया है।