दाल के पैकेट पर सीएम की तस्वीर से भड़के कांग्रेसी, निर्वाचन आयुक्त से की शिकायत

0
126


देहरादून। संवाददाता। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निर्वाचन आयुक्त के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत दी जाने वाली दालों के पैकेटों पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की फोटो लगी है, जबकि पूरे राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई हैं। सरकार खुलेआम दालों के पैकेट बांटकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है।

उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि इन ढाई वर्षों के कार्यकाल में विकास के नाम पर सरकार ने केवल राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है। अब चुनाव नजदीक देख राज्य सरकार इस तरह के हथकंडे अपनाकर जनता का विश्वास जीतना चाहती है। कहा कि राज्य सरकार डेंगू जैसी गंभीर बीमारी को रोकने में असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून में कोई भी घर ऐसा नही है, जहां डेंगू का मरीज न हो। कहा कि एक तरफ सरकार पॉलीथिन बंद करने की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ पॉलीथिन के पैकेटों में खुलेआम दाल बांटी जा रही है।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पार्षद नीनू सहगल, आनंद त्यागी, प्रवक्ता शोभा राम, देवेंद्र सिंह, राजेश चमोली, अनिल चौहान, अर्जुन सोनकर, अजय सूद आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY