उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास की हैं अपार संभावनाएं

0
110


हरिद्वार। संवाददाता। उत्तराखण्ड में औघोगिक विकास की सभी संभावनाएं और सुविधाएं उपलब्ध है। राज्य में निवेश करने वाले उघोगों का भविष्य बेहतर होगा।
यह बात आज हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय इंडस्ट्रियल समिट का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कही। देर से शुरू हुए कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं पर हालांकि सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नाराजगी भी जाहिर की। तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने समिट में कम लोगों की उपस्थिति व तैयारियों में देरी पर नाराजगी जताई। उन्हे त्रिशूल गेस्ट हाउस में कार्यक्रम के उदघाटन के लिए कुछ समय इंतजार भी करना पड़ा।

भेज के कन्वेशन हाल में आयोजित कार्यक्रम में समिट का उदघाटन करने के बाद उन्होने कहा कि अब उत्तराखण्ड में निवेश को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। उन्होने कहा कि राज्य में औघोगिक निवेश के लिए बेहतर माहौल है। यहंा की कानून व्यवस्था बेहतर है। राज्य में पर्याप्त मैन पावर उपलब्ध है। सबसे सस्ती दरों पर हम उघोगों को बिजली उपलब्ध करा रहे है। यहंा के लोग मेहनती और ईमानदार है। सड़ककृरेल व वायु कनेक्टिविटी में लगातार सुधार हो रहा है।
दिल्ली के नजदीक होने के कारण मार्केटिंग की कोई समस्या नहीं है उन्होने कहा कि हमने निवेश बढ़ाने के लिए एक साल में 10 बड़े फैसले किये है निवेशकोें की सभी समस्याओं के समाधान की हम जिम्मेदारी लेते है। उन्होने कहा कि सूबे में औघोगिक निवेश का भविष्य बेहतर है। समिट में अनेक उघोग जगत की हस्तियंा और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं सीएम के साथ कबीना मंत्री मदन कौशिक सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY