देहरादून। विकासनगर। संवाददाता। पछूवादून पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर हरियाणा के पांच युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 79 पेटी शराब और कुछ कैश भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। सहसपुर थाने की पुलिस यूपी बार्डर के दर्रारीट व आसन पुल के पास सुबह चार बजे से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को दो लक्जरी कारें आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उन्हें रोककर चेकिंग की तो जाइलो कार से 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने कार चालक रविंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी शादीपुर थाना सदर यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित रविंद्र से पुलिस ने 80 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने दो दिन पहले ही शराब की डिलीवरी की थी, उसी का यह पैमेंट था। इसी क्रम में दारोगा पंकज कुमार ने ढाकी पुल के पास चेकिंग में हरबर्टपुर की ओर से आती इंडिका कार से 28 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।