मसूरीः जेपी बैंड के पास ट्रक से टकराई स्कूटी, दो युवकों की मौत

0
128
इसी जगह हुआ हादसा


मसूरी। मसूरी मार्ग पर स्कूटी सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसा दोपहर एक बजे हुए, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक हरियाणा के रहने वाले हैं। बताया कि दोनों स्कूटी संख्या यूके 07 डीई 6551 पर धनौल्टी से मसूरी लौट रहे थे और मसूरी जेपी बैंड के पास ट्रक संख्या यूके-16 सीए 0344 की चपेट में आ गए। पुलिस मौके पर मौजूद है। युवकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। मृतकों के नाम अंश राज पुत्र जीवन निवासी यूपी और सुनील पुत्र सुखवीर निवासी पानीपत है। स्कूटी अंश राज चला रहा था।
दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

वहीं लाखामंडल निवासी बूटाराम गौड़ के परिवार पर मंगलवार का दिन कहर बनकर टूटा। एक ही झटके में उनका भरा-पूरा परिवार तिनके की तरह बिखर गया। उनके परिवार के पांच सदस्य एक साथ काल के मुंह में समा गए थे। जिस समय कार हादसे का शिकार हुई उस समय बूटाराम अपने छोटे भाई विनोद के साथ आगे चल रही एंबुलेंस में सवार थे। वह विनोद की पत्नी के शव को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों साथ गांव जा रहे थे। एक दिन पूर्व ही विनोद की पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी।

मृतकों को परिजनों को दो दो लाख का मुआवजा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद टिहरी में नैनबाग-विकास नगर मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना पर शोक जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये व गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY