एमडीडीए के विरोध में व्यपारियों ने किया यज्ञ

0
87

देहरादून। संवाददाता। एमडीडीए द्वारा दुकानों के ध्वस्तिकरण के संबध में दिये गये नोटिसों के विरोध में तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारी और दुकानदारों ने आज शासन-प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया।


इस अवसर पर व्यापारी नेता जगदीश चौहान ने कहा कि एमडीडीए द्वारा सालों पुरानी दुकानों को उजाड़ने का जो प्रयास किया जा रहा है वह उसे सफल नहीं होने देंगे। उन्होने कहा कि जाखन, मालसी कुठालगेट और किशनपुर में जिन दुकानदारों को नोटिस दिये गये है वह इतनी पुरानी है कि तब एमडीडीए भी नहीं था।

अब सड़कों की चौड़ाई की माप से इन दुकानों को अवैध ठहराया जा रहा है। धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि अगर एमडीडीए ने इन नोटिसों को निरस्त नहीं किया तो कांग्रेसी भी इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। उन्होने कहा कि ईश्वर इन अधिकारियों को सदबुद्धि दे इसके लिए ही आज यह बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि एमडीडीए द्वारा दो हजार दुकानदारों को ध्वस्तिकरण के नोटिस जारी किये गये है। बुद्धि शुद्धि यज्ञ में अनूप सक्सेना, पार्षद सुमेन्द्र बोहरा, इंद्रपाल, चेतन ओबराय, विजय सागर, सत्या ओबराय, राजेश सहित अनेक लोग मौजूद थ।

LEAVE A REPLY