अतिक्रमण हटाने को लेकर एमडीडीए के खिलाफ व्यपारियों का प्रदर्शन

0
77


देहरादून। संवाददाता। अतिक्रमण हटाने के लिए शहर के दुकानदारों को एमडीडीए द्वारा दिये गये नोटिसों को लेकर व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और वह शासन प्रशासन के खिलाफ लामबंध होना शुरू हो गये है। राजधानी में एमडीडीए के खिलाफ धरना प्रदर्शन व जुलूसों का दौर जारी है। व्यापारियों का कहना है कि वह अपने उत्पीड़न के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
बीते तीन चार दिनों से राजपुर के जाखन क्षेत्र में दुकानदारों का बेमियादी धरना जारी है। जिसमें जाखन, कुठालगेट और राजपुर क्षेत्र के तमाम दुकानदार एमडीडीए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है।

तथा उन्हे कांग्रेस द्वारा भी समर्थन दिया जा रहा है। वहीं आज जीएमएस रोड व्यापार मंडल द्वारा भी अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला चौक तक जुलूस निकाल कर विरोध जताया गया। जुलूस का नेतृत्व कर रहे विजेन्द्र थपलियाल का कहना है कि अगर एमडीडीए ने नोटिस वापस नहीं लिये तो व्यापारी आर पार की लड़ाई पर मजबूर होगें। थपलियाल ने कहा कि कांवली ग्राम, निरंजनपुर, सेवंलाकला आदि ग्रामीण क्षेत्र है, तथा यहां के निवासी एमडीडीए के अस्तित्व में आने के कई वर्ष पूर्व से यहां रह रहे है। यह क्षेत्र 2003 में नगर निगम में आया था, पहले यह ग्राम पंचायत व नगर परिषद के अंर्तगत आते थे तथा उस समय नक्शो का कोई विशेष प्रावधान नहीं था।

उन्होने कहा कि अब उच्च न्यायालय का भय दिखाकर एमडीडीए कह रहा है कि 31 दिसम्बर तक हमारी एक मुश्त स्कीम के तहत अपने नक्शे कंपाउड करा लें अन्यथा उनकी दुकानें ध्वस्त कर दी जायेगीं। व्यापारियों ने एमडीडीए और शासन से मांग की है कि व्यापारियों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्व विचार करके नोटिसों को तुरन्त वापस लिया जाये अन्यथा व्यापारी उग्र धरना प्रदर्शन पर मजबूर होगें। प्रदर्शन करने वालों में ठाकुर शक्ति सिंह, हेमलाल गर्ग, केवल पुण्डीर, लाल सिंह सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY