हर साल टाॅप 25 मेधावी छात्र-छात्राओं की 50 फीसदी फीस होगी वापसः सीएम त्रिवेंद्र

0
120
Top 25 Medical Students will Get 50 percent fee back Every Year in uttarakhand


देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर साल प्रदेश के टॉप 25 मेधावी छात्र-छात्राओें को 50 फीसदी फीस वापस होगी। इसमें मेडिकल या कोई अन्य व्यावसायिक कोर्स कर रहे छात्र-छात्राएं भी शामिल रहेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत शुक्रवार को पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रथम वार्षिकोत्सव फोर्निक्स-2019 में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जयहरीखाल, पौड़ी में अगले साल से एक हाईटेक आवासीय विद्यालय खुल जाएगा। यह छठी कक्षा से शुरू होगा। इसमें मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी प्रवेश दिया जाएगा।
इस विद्यालय में सब कुछ निशुल्क है। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कॉलेज में स्थायी फैकल्टी की व्यवस्था की जानकारी दी। साथ ही एमबीबीएस छात्रों से चिकित्सा पेशे को मिशन के रूप में अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य स्थापना दिवस सप्ताह में लघु भारत कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

सब्जी मंडी में बनेगा मेडिकल कॉलेज का अस्पताल
मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंजनपुर सब्जी मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसकी जगह पर मेडिकल कॉलेज का अस्पताल बनाया जाएगा। अभी कॉलेज और अस्पताल दूर होने से कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं।

इसे देखते हुए मंडी को शिफ्ट कर वहां मेडिकल कॉलेज का अस्पताल बनाया जाएगा। बहुत जल्द इस पर काम शुरू किया जाना है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कॉलेज की पत्रिका के प्रथम संस्करण का विमोचन भी किया। इसके बाद वार्षिकोत्सव में देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

LEAVE A REPLY