देहरादून। प्रदेश में डेंगू का प्रकोप थमा नहीं है। अक्तूबर माह आधा बीत जाने के बाद भी प्रदेश में डेंगू से पीड़ित मरीज इलाज के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को देहरादून और नैनीताल जनपद में 111 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक डेंगू मरीजों का आंकड़ा 8143 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को देहरादून जिला में 55 और नैनीताल में 54 और ऊधमसिंह नगर में दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देहरादून जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 4519 और नैनीताल में 2541 हो गई है।
जबकि हरिद्वार में अब तक 363, ऊधमसिंह नगर में 544, पौड़ी में 17, टिहरी में 118, अल्मोड़ा में 24, रुद्रप्रयाग में छह, चमोली में चार, बागेश्वर में तीन, चंपावत व पिथौरागढ़ में दो-दो मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं। प्रदेश में डेंगू से पीड़ित आठ लोगों की मौत हुई है। जिसमें देहरादून में छह और नैनीताल में दो की मौत हुई है।