दून में 22 से 25 अक्टूबर तक लगेगा निःशुल्क शिविर

0
78

देहरादून। संवाददाता। देवभूमि को योगभूमि बनाने के संकल्प के साथ आध्यात्मिक गुरू आचार्य विपिन जोशी के 48वें जन्म दिवस के अवसर पर 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दून योग महोत्सव निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के साथ साथ विभिन्न सेवा कार्य भी किये जा रहे है।
प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक व योगाचार्य नीलम चैहान द्वारा दी गयी। उन्होने बताया कि 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुबह साढे़ सात बजे से नौ बजे तक निशुल्क योग शिविर के साथ ही निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन घंटाघर स्थित दून योग पीठ एमडीडीए काम्पलेक्स राजपुर रोड में किया जायेगा।

उन्होने बताया कि 23 अक्टूबर को धौलेश्वर महादेव मन्दिर ग्राम धौलास में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एंव 25 अक्टूबर को टपकेश्वर महादेव मन्दिर व माता वैष्णों देवी गुफा मन्दिर के प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। बताया कि 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से राजकीय पूर्व माध्यमिक विघालय में बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। इस मौके पर आचार्य विपिन जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड के गांवों को योग और आयुर्वेद ग्राम के रूप में विकसित कर सम्पूर्ण विश्व को स्वास्थ्य और उत्तराखण्ड के पलायन को रोकने के साथ ही स्वरोजगार भी दिया जा सकता है। पै्रस वार्ता में महायोगी जीतानन्द जी महाराज, योगाचार्य नीलम चैहान व योगाचार्य अरविन्द मुण्डेपी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY