पुलिस स्मृति परेड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को किया याद

0
101

परेड के दौरान पुलिस कर्मी

देहरादून । आज सुबह देहरादून के पुलिस लाइस में आयोजित पुलिस स्मृति परेड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया।
सीएम ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्थाए उत्तरदायित्व को पूर्ण निष्ठा से निभाते हुए प्राणों की आहुति देनी पड़ जाती है। देश आतंकवाद की चुनौतियों से जूझ रहा है।

सुनियोजित रणनीति पर काम करना है। उत्तराखंड भौगोलिक स्थितियों के लिहाज सेए आपदाए महाकुंभए चारधाम यात्रा की चुनौतियां सामने हैं। वर्दी धारी होने के कारण पुलिस कर्मी अनुशासन में बंधे रहते हैं। कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस कर्मियों की बड़ी भूमिका है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ घोषणाएं भी की।

घोषणाः

. धुलाई भत्ता 150 से 200 किया गया
. स्वीपर मानदेय 1500 से बढ़ा कर 2500 किया गया
. विचाराधीन बंदियों के भोजन के लिए मानदेय 45 से बढ़ाकर 100 रुपए किया गया

LEAVE A REPLY