देहरादून। उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को शुरू हुई मतगणना आज मंगलवार को भी जारी है। कई मतगणना केंद्रों में आज सुबह परिणाम आए तो कहीं अभी भी मतगणना जारी है। रुद्रप्रयाग जनपद में तीनों विकासखण्डों में मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां कुल 265 ग्राम प्रधान, 106 क्षेत्र पंचायत और 18 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। साथ ही 50 ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए हैं।
रुद्रप्रयाग में 165 पदों के परिणाम हो चुके घोषित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में ग्राम प्रधान के 265, क्षेत्र पंचायत की 106 और जिला पंचायत की 18 सीटों पर चुनाव हुआ था। सोमवार को इन पदों की मतगणना शुरू हुई। सोमवार देर शाम तक लगभग 55 फीसदी पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए थे। वहीं गुप्तकाशी के सल्या गांव में अराजक लोगों ने देर रात को एक वाहन को आग के हवाले कर दिया है।