0
637

देहरादून। पहाड़ी पार्टी, के गठन का उद्देश्य स्थानीय मुद्दों सहित जनहित के मद्दों को उठाना है। पार्टी उचित फोरम में संघर्ष करेगी व स्थानीय पार्टी के रूप में उभर कर सामने आयेगी।

प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात आज पहाड़ी पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी द्वारा कही गयी। उन्होने बताया कि पार्टी का भारतीय निर्वाचन आयोग में राजनैतिक दल के रूप में पंजीकरण हो गया है। बताया कि उनकी पार्टी सभी जनहित के स्थानीय मुद्दाें पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगी साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार आदि मुद्दों को जोर शोर से उठायेगी।

उनका कहना है कि पहाड़ की बोली—भाषा व संस्कृति की बातें तो सभी राष्ट्रीय पार्टी करती है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देेता है। पहाड़ का विकास राज्य गठन के 19 सालों बाद भी नहीं हुआ है इसके लिए पार्टी विशेष अभियान चलायेगी। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी विशेष रूप से पहाड़ को भ्रष्टाचार मुक्त करने का अभियान चलायेगी व पलायन रोकने तथा राज्यवासियों की खुशहाली के लिए काम करेगी।

LEAVE A REPLY