मुख्यमंत्री का ऐलान नशें पर रोक के लिए खोला जाएगा थाना और दो पुलिस चैकिया

0
99

देहरादून। संवाददाता। पुलिस लाईन में शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं के भविष्य पर चिंता जताई है। उन्होेंने घोषणाओं के तहत नशें पर रोक लगाने के लिए एक थाना और दो रिर्पोंटिंग पुलिस चैकिया खोले जाने को प्राथमिकता दी।

कहा कि राज्य में नशाखोरी बढ़ती जा रही है। पुलिस भी समय-समय पर नशें के खिलाफ अभियान चला रही है, जो तारीफे काबिल हैं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मियों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अन्य घोषणाएं भी की
इस दौरान मुख्य सचिव एस रामा स्वामी, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू, पूर्व पुलिस महानिदेशक बीपी नैनवाल, सुभाष जोशी, जेएस पाण्डेय, आवी लाल, एडीजी अशोक कुमार, एडीजी रामसिंह मीणा, दून एसएसपी निवेदिता कुकेरती कुमार सहित कई पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY