देहरादून। संवाददाता। वरिष्ठ आईएएस उत्पल कुमार को उत्तराखण्ड का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। उन्होंने आज उत्तराखंड के 15 वें मुख्य सचिव के रूप में चार्ज लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भी मुलाकात की। पूर्व मुख्य सचिव रामास्वामी ने उनका स्वागत किया। चार्ज सौंपने की प्रकिया पूरी की।
मीडिया से बातचीत में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा कि पहाड़ से मैं बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हूं। मेरी शुरुआती नौकरी भी पहाड़ की रही है। बतौर एसडीएम रानीखेत से मैंने अपनी सेवा शुरू की थी। बेहद प्रसन्नता है कि दोबारा मुझे उत्तराखण्ड में सेवा का अवसर मिला है।
हम तीन साल के कुछ तारगेट चिन्हित करेंगे और इन्हें मुकाम तक पहुंचाएंगे। उत्तराखण्ड में विकास और प्रगति की बहुत संभावनाएं हैं। केन्द्र की भी यही अपेक्षाए हैं। यहां अफसर और कर्मचारियों की टीम अच्छी है। इन सबको साथ लेकर जो हमारे तारगेट चिन्हित होंगे उन्हें हम पूरा करेंगे।