देहरादून। शैक्षिक सत्र 2020-21 में विभिन्न खेल विधाओं में प्रवेश के लिए महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोटर्स कॉलेज पिथौरागढ़ की चयन प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू होने जा रही है।
देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, जूडो, व बॉक्सिंग खेलों में बालक वर्ग में प्रवेश दिया जाता है। वहीं, स्पोटर्स कॉलेज पिथौरागढ़ में फुटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स व वॉलीबॉल में प्रवेश होंगे। इसके लिए तीन चरणों में प्रदेशभर में ट्रायल रखे गए हैं। विभिन्न जनपदों से चयनित हुए खिलाड़ियों के अंतिम चयन ट्रायल मई के दूसरे सप्ताह में देहरादून में होंगे।
अजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य (महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज) का कहना है कि दोनों स्पोटर्स कॉलेज के नए शैक्षिक सत्र के लिए चयन-प्रक्रिया की तिथियां तय की गई हैं। कोरोना के कारण अभी 31 मार्च तक सभी शैक्षिक संस्थान बंद हैं। यदि अप्रैल में भी इसे लेकर सरकार कोई निर्णय लेती है तो ट्रायल की तिथियों में भी बदलाव किया जा सकता है।
इन जगह होंगे ट्रायल
-प्रथम चरण
-केंद्र-चयन स्थल-तिथि
-कोटद्वार-स्पोट्र्स स्टेडियम- 5 अप्रैल
-काशीपुर-स्पोट्र्स स्टेडियम- 6 अप्रैल
-रुद्रपुर-स्पोट्र्स स्टेडियम-7 अप्रैल
-टनकपुर- स्पोट्र्स स्टेडियम-8 अप्रैल
-चंपावत- स्पोट्र्स स्टेडियम-9 अप्रैल
-पिथौरागढ़- स्पोट्र्स स्टेडियम-10 अप्रैल
-डीडीहाट- राइंका डीडीहाट-11 अप्रैल
-मुनस्यारी-जौहर क्लब मैदान-12 अप्रैल
-बागेश्वर-रा.मा.वि. मैदान-13 अप्रैल
-चैखुटिया-भाखली मैदान-14 अप्रैल
-अल्मोड़ा- स्पोट्र्स स्टेडियम-15 अप्रैल
-हल्द्वानी- स्पोट्र्स स्टेडियम-16 अप्रैल
-रामनगर-रा.माह.वि मैदान-17 अप्रैल
द्वितीय चरण
-पुरोला-रा.इं.का. पुरोला-20 अप्रैल
-उत्तरकाशी- स्पोट्र्स स्टेडियम-21 अप्रैल
-नई टिहरी-घंटाघर स्टेडियम-22 अप्रैल
-पौड़ी-स्पोट्र्स स्टेडियम-23 अप्रैल
-अगस्त्यमुनि- स्पोट्र्स स्टेडियम-24 अप्रैल
-गौचर-मेला मैदान-24 अप्रैल
-गोपेश्वर- स्पोट्र्स स्टेडियम-25 अप्रैल
तृतीय चरण
-ऋषिकेश- आईडीपीएल-28 अप्रैल
-हरिद्वार- भल्ला इंटर कॉलेज-29 अप्रैल
-विकासनगर-आशाराम वैदिक इं. कॉ-30 अप्रैल
-देहरादून-पवेलियन ग्राउंड- 1 मई
अर्हताएं
-प्रवेश केवल कक्षा छह में दिया जाएगा
-प्रवेशार्थी कक्षा पांच उतीर्ण हो
-प्रवेशार्थी प्रदेश का स्थाई निवासी हो
-प्रवेश के समय बालक की आयु दिनांक 1.7.2020 को 12 वर्ष से कम होनी चाहिए
बैटरी टेस्ट के मापदंड
-60 मीटर दौड़
-स्टैंडिंग ब्रॉड जंप
-‘6 गुणा 10 शटल रन
-बॉल थ्रो 400 ग्राम (मी./सेमी.)
-800 मीटर दौड़
-फारवर्ड बैंड रीच