देहरादून। कोई सोच नहीं सकता है कि 50 से 60 हजार रुपये की मासिक सैलरी पाने वाला स्कूटी चोरी कर सकता है, मगर सिविल इंजीनियर (डिप्लोमा) आकाश चैहान ने यह करतूत अंजाम देकर हर किसी को बैचेन कर दिया।
पुलिस का दावा है कि चैहान ने स्कूटी सिर्फ इसलिए चुराई थी, ताकि गुड़गांव में आफिस से लेकर अपने कमरे तक का सफर तय कर सके। आरोपी को दूर तक अहसास नहीं था कि तीसरी आंख उसकी जुर्म की गवाह बन जाएगी। दूसरे आरोपी टॉप साइक्लिस्ट मोहित ऊबान की ऐसी भी कोई मजबूरी नहीं थी कि उसे अपराध की राह पकड़नी पड़े।
शिक्षित नौजवानों के अपराध की राह पर चलने की कहानी बेहद दिलचस्प
डालनवाला में चोरी में पकड़े गए दोनों शिक्षित नौजवानों के अपराध की राह पर चलने की कहानी बेहद दिलचस्प है। परिवार ने जिंदगी संवारने को उन्हें नामी स्कूल में शिक्षा दिलाई, लेकिन बदनीयती हवालात के पीछे पहुंचाने का कारण बन गई।
एसपी सिटी श्वेता चैबे की माने तो आकाश चैहान सिविल इंजीनियर (डिप्लोमा) होने के साथ गुड़गांव की एक निर्माण कंपनी से जुड़ा है। बीच-बीच में आकाश चैहान दून आता रहता है। आरोपी आकाश और मोहित ने एक दूसरे के सामने आर्थिक संकट का रोना रोया।
बदनीयती ऐसी हावी हुई कि दोनों अपराध की राह पर चलने को राजी हो गए। पहले दिन कर्जन रोड से स्कूटी चुराई तो अगले ही दिन धीमान दंपति के घर हाथ साफ कर दिया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को इस बात का अहसास नहीं था कि स्कूटी चुराने वाले सिविल इंजीनियर हो सकता है।
आरोपी का इरादा स्कूटी को गुडगांव ले जाना था
फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी पहचान में जुटी थी। पूछताछ में पता चला है कि गुड़गांव में आफिस और आकाश के कमरे की दूरी काफी थी। ऐसे में उसे वाहन की दरकार थी। एसपी चैबे बताती है कि आरोपी का इरादा स्कूटी को गुडगांव ले जाना था।
दूसरी आरोपी मोहित के पिता सरकारी महकमे में बताए गए है। यूएसए की एक कंपनी से अच्छा ऑफर था। धन जुटाने को मोहित ने अपने ही परिचित धीमान दंपति के घर चोरी कर डाली। घटना के खुलासे में सीसीटीवी फुटेज काफी मददगार साबित हुई। एक के साथ चोरी की दूसरी घटना भी खुल गई।
मोहित ने किया विश्वासघात
साइक्लिस्ट कमल धीमान और उसकी पत्नी विश्व धीमान का कहना है कि मोहित को वो बेटे से कम नहीं मानते थे। काफी समय से उसका घर पर आना जाना था। एक बार तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि मोहित इस तरह की घटना कर सकता है। सीसीटीवी फुटेज और घर से चोरी माल बरामद होने से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। दंपति का कहना है कि मोहित ने उनके विश्वास का छला है।