दिव्यांशु को बचाने के लिए फेसबुक पर कवायद शुरू

0
107

देहरादून। संवाददाता। सरस्वती विहार-डी ब्लाॅक निवासी दिव्यांशु कंडारी उम्र 10 साल पुत्र दौलत सिंह कंडारी कुछ दिनों पहले घर पर ही खेल रहा था। इस दौरान वो एक मीटर दूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिस वजह से वो बुरी तरह झुलस गया, डाक्टरों को उसका एक हाथ बाह समेत काटना पड़ा है।

दिव्यांशु पिछले काफी दिनों से कैलाश अस्पताल में आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा हैं। वहीं अब अस्पताल की ओर उपचार में आया खर्च करीब 11 लाख रूपयें बताया गया है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

पिता निजी स्कूल में वाहन चालक हैं। जिनके लिए ये रकम वहन करना बहुत बड़ी बात है। ऐसे में परिजनों को अब सरकार से आर्थिक मदद की उम्मीद है। मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने मामलें का संज्ञान जरूर लिया है। मगर अभी तक परिजनों को कोई सहारा मिलता नहीं दिख रहा है।

देखना होगा सरकार कब तक दिव्यांशु की पीड़ा का संज्ञान लेती है। वहीं अब फेसबुक पर दिव्यांशु और उसके परिजनों को सहयोग मांग की जा रही है। जिससें जल्द सरकार उन्हें आर्थिक संकट से बाहर निकालने में सहयोग दे सकें। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति या संस्था उन्हें आर्थिक तौर पर सहयोग कर सकती हैै।

LEAVE A REPLY