बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन से लामबगड़ में बंद

0
130

देहरादून । उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। चमोली जिले में रातभर से हो रही बारिश सुबह थमी। जिले में बदरीनाथ हाईवे छिनका, भनेरपाणी, गुलाबकोटी,पागलनाला, काली मंदिर (टंगणी), घुड़सिल (हनुमानचट्टी) और लामबगड़ में अवरुद्ध है। जिससे बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे करीब 145 श्रद्धालु पीपलकोटी, जोशीमठ, गोविंदघाट और लामबगड़ में हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। 

थराली-देवाल रूट पर देवाल तिराहा व गोपेश्वर-पोखरी-हापला सड़क कई जगहों पर अवरुद्ध  है। साथ ही जिले के 17 संपर्क मोटर मार्ग भी अवरुद्ध   पड़े हैं। जिले के आठ गांवों में विद्युत सप्लाई भी ठप पड़ी हुई है। मैठाणा-पलेठी मोटर मार्ग दो दिनों से अवरुद्ध होने के कारण क्षेत्र में रसोई गैस की सप्लाई बाधित पड़ी हुई है।

 

 

LEAVE A REPLY