स्कूली बच्चों से संवाद करेंगे प्रशासनिक अधिकारी; 6 नवम्बर को संवाद हेतु जायेंगे सरकारी स्कूलों में; 07 को होगी ‘रन फाॅर गुड गवर्नेंस’ दौड़

0
89

देहरादून (संवाददाता) :  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में स्कूली बच्चों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 06 नवम्बर को शासन में तैनात आई.ए.एस. अधिकारी देहरादून एवं आसपास के सरकारी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और उनके साथ समय व्यतीत करेंगें। शिक्षा विभाग द्वारा चयनित 20 टापर्स छात्र छात्राओं के साथ सचिवालय में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह स्वयं मुलाकात एवं परिचर्चा करेंगे।

शिक्षा विभाग द्वारा उन सभी स्कूलों की सूची बनाई जा रही है, जिन स्कूलों में वरिष्ठ अधिकारी छात्रछात्राओं से संवाद करेंगे। राज्य स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला की अगली कड़ी में 07 नवम्बर को सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ‘रन फाॅर गुड गवर्नेंस’ में प्रतिभाग करेंगे। यह दौड़ प्रातः 07:00 बजे सचिवालय के राजपुर रोड स्थित गेट से प्रारम्भ होकर एस्लेहाॅल, सुभाष रोड़ एवं सचिवालय परिसर का चक्कर लगाते हुए वापस सचिवालय में पूर्ण होगी। ‘रन फाॅर गुड गवर्नेंस’ का उद्देश्य सचिवालय में जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण, प्रशासनिक कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता एवं निःस्वार्थ भाव से जन सेवा का संदेश देना है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सचिवालय से हरी झण्डी दिखाकर ‘रन फाॅर गुड गवर्नेंस’ का शुभारम्भ करेंगे।

LEAVE A REPLY