राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर दस हजार किसानों को मिलेगा सस्ते ब्याज दर पर ऋण-डॉ. धन सिंह रावत

0
108

देहरादून(संवाददाता) : सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून जिले के करीब दस हजार किसानों को दो फीसद ब्याज दर पर एक लाख का ऋण वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता के जरिये राज्य के निर्धन छात्र-छात्राओं को सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि फर्जी तौर पर काम कर रही 96 सहकारी समितियों को निरस्त किया गया है।

विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में राज्यमंत्री डॉ. रावत ने कहा कि दो फीसद सस्ती ब्याज दर पर किसानों को ऋण तीन वर्ष के लिए दिया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में तीन लाख से ज्यादा किसानों को सस्ता ऋण मुहैया कराने का लक्ष्य है। रिंग रोड क्षेत्र में नौ नवंबर को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत देहरादून जिले किसानों को ऋण वितरित करेंगे। 14 नवंबर को गौचर मेले में चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के किसानों को ऋण वितरित किया जाएगा। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद उत्तराखंड तीसरा राज्य है, जिसने सस्ता ऋण योजना किसानों के लिए प्रारंभ की।

LEAVE A REPLY