वेब सीरीज आश्रम पार्ट-2 का हरिद्वार में संतों ने सड़कों पर उतरकर विरोध शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को संत समाज ने देवपुरा चौक पर वेब सीरीज ‘आश्रम’ के बैनर और पोस्टरों के साथ निर्देशक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संतों ने केंद्र सरकार से वेब सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग उठाई और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा.करणी सेना के उत्तराखंड के महासचिव स्वामी आलोक गिरि के नेतृत्व में संत समाज के लोग देवपुरा चौक पर एकत्र हुए। संतों ने कहा कि वेब सीरीज ‘आश्रम’ के माध्यम से संत समाज को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, यह निंदनीय है।संतों ने कहा कि कुछ फर्जी संतों की आड़ में पूरे संत समाज और आश्रमों पर अंगुली नहीं उठाई जा सकती है। जिन फर्जी संतों ने अपराध किया कानून ने उन्हें सजा दी है। संतों ने हाथों में आश्रम वेब सीरीज के बैनर एवं पोस्टर लेकर निर्देशक मुर्दाबाद के नारे लगाए।केंद्र सरकार आश्रम के पार्ट-2 पर तत्काल प्रतिबंध लगाए। वेब सीरीज का प्रसारण होने पर संतों ने देशभर में सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी और कहा कि संतों को बदनाम करने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे।