58 घंटे बाद खुला ऋषिकेश- गंगोत्री हाईवे, बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री मार्ग बंद

0
251

ऋषिकेश। ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर 58 घंटे बाद यातायात बहाल हो गया है। बड़ी संख्या में वहां फंसे ट्रक और बड़े वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। राजमार्ग पर कुम्हारखेड़ा के पास 24 अगस्त सुबह सात बजे भारी चट्टान टूटने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई थी।

इससे छोटे वाहनों को पीटीसी से भेजा गया था। लेकिन मंगलवार को वह मार्ग भी बंद हो जाने से ट्रैफिक हिंडोलाखाल से नीर होते हुए नरेंद्रनगर भेजा गया। लेकिन तीन दिन से बड़े वाहन, ट्रक आदि की आवाजाही पूरी तरह से ठप होने से सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इससे टिहरी जिले में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत शुरू हो गई थी। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि कुम्हारखेड़ा के पास आया भारी मलबा बुधवार सायं चार बजे तक पूरी तरह से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।

उत्तरकाशी के बड़कोट में मंगलवार देर रात हुई बारिश से भूस्खलन होने से यमुनोत्री हाईवे कई जगह पर बंद है। सुबह से बारिश नहीं हो रही है, हल्की फुल्की धूप निकली हुई है। यमुनोत्री हाईवे ओजरी डबरकोट, राना चट्टी के पास खोल दिया गया है। हाईवे रात से ही दोनों जगह मलबा बोल्डर आने से बंद हो रखा था।

बदरीनाथ हाईवे क्षेत्रपाल, बिरही, लामबगड़ में अवरुद्ध है। एनएच की जेसीबी हाईवे खोलने में जुटी हैं। जिले में देर रात से हो रही बारिश सुबह से थमी है। केदारनाथ यात्रा मार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग सोनप्रयाग से आगे बंद है।

 

LEAVE A REPLY