देहरादून। संवाददाता। उत्तराखण्ड सरकार के रैबार कार्यक्रम के अगले दिन प्रशासनिक स्कूली बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर दिखा। 48 सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को लिए सोमवार कुछ खास बन गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर सरकार के 24 वरिष्ठ आईएएस अफसर आज स्कूलों में आकर छात्र-छात्राओं के साथ वक्त गुजार रहे हैं। अफसर छात्रों से बातचीत करने के साथ उन्हें पाठ पढ़ाना भी नहीं भूल रहे हैं।
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सुबह सबसे पहले राजकीय हाईस्कूल हाथी बड़कला गए। यहां वह अपनी धर्मपत्नी दीपा के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह यहां किसी तरह का निरीक्षण करने नहीं, बल्कि बच्चों के सात बातचीत करने आए हैं। वह दसवीं और नौंवी के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब किए। उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास किया। बच्चों से पूछा की वह बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। बच्चे उनके साथ काफी खुलकर पेश आए। इस दौरान आईएएस ओमप्रकाश ने चॉक उठाई और बच्चों को फिजिक्स पढ़ाने लगे। बच्चों को जरूरी टिप्स दिए। बच्चों से बातचीत के दौरान वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें अपने स्कूल के दिन याद हो गए हैं। बच्चों ने लैब की दिक्कत बताई तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।