देहरादून। संवाददाता। रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेनेट्री की दो दुाकनों में आग लगने से क्षेत्र के लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक काफी देर तक हो गई थी। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि दुकान का करीब 40 लाख रूपये का माला आग्नि में स्वाह हो गया। आग लगने का कारण साॅट सर्किट बताया जा रहा है।
रायपुर स्थित गुजरोंवाली चैक पर नथुआवाला निवासी वीरचंद्र रमोला की रमोला सेनेट्री के नाम से दुकान है। रविवार रात करीब ढ़ेड बजे वो दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हो गए। रात करीब दो बजे किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है। वो तुरंत परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचे। बड़ी मुशकिल से उन्होंने दुकान का शटर खोला। भीतर देख उनके होश उड़ गए, दुकान का सारा सामान आग की भेंट चुका था।
उन्होंने बिना देर किए दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। बड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मगर तब तक दुकान मेें रखा करीब 40 लाख रूपयें का माल आग के हवाले हो चुका था। पुलिस ने आग लगने की वजह शाॅट सर्किट होना बताया है।