भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य एकता बिष्ट को दिया जाएगा इस साल का देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार।

0
112

देहरादून (संवाददाता) : आइसीसी महिला विश्वकप में उपविजेता रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य एकता बिष्ट को इस साल का देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही एकता के कोच लियाकत अली को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया। इन दोनों के नाम पर सरकार ने अंतिम मुहर लगा दी है। राज्य सरकार ने इस साल के खेल रत्न और द्रोणाचार्य पुरस्कारों की घोषणा कर दी है।

राज्य खेल पुरस्कारों के लिए पिछले एक माह से चल रही कसरत आखिरकार पूरी हो गई है। इस साल खेल रत्न के लिए 22 और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए 17 आवेदन आए थे। निदेशालय स्तर पर गठित कमेटी ने दोनों ही पुरस्कारों के लिए दो-दो नाम की संस्तुति कर शासन को भेजा था। खेलमंत्री की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमेटी ने बैठक के बाद एकता बिष्ट और लियाकत अली के नाम पर मुहर लगा दी।

इस बाबत शासनादेश जारी हो गया है। राज्य स्थापना दिवस पर नौ नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोनों को पुरस्कृत करेंगे। एकता को पांच लाख रुपये और लियाकत अली को तीन लाख रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY