नोटबंदी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का साहसिक कदम था, जो देश के आर्थिक सुधार में साबित हुआ मील का पत्थर-मुख्यमंत्री

0
91

देहरादून (संवाददाता) :  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को ‘काला धन विरोध दिवस’ के अवसर पर सर्वे चैक स्थित आई.आर.डी.टी. सभागार में भाजपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नोटबंदी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एक साहसिक कदम था, जो देश के आर्थिक सुधार में मील का पत्थर साबित हुआ है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता काले धन के खिलाफ है। सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी को देश की जनता ने समर्थन दिया है। इससे कैशलेस अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिला है और डिजिटल लेनदेन में वृद्धि हुयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के कारण टैक्सपेयर्स की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुयी है। इससे कालेधन में डील करने वाली शेल कम्पनियों का बड़ा गोरखधंधा उजागर हुआ है, साथ ही इससे भ्रष्टाचार और कालेधन पर तीखा प्रहार हुआ है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद पर लगाम कसने में सफलता मिली है। इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY