देहरादून (संवाददाता) : राज्य स्थापना दिवस पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचकर आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद स्थल पर काफी संख्या में आंदोलनकारी जुटे थे। सीएम और उनके साथ आए नेताओं को शहीद स्मारक तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आंदोलनकारियों ने अपनी समस्याएं सीएम को बताई। यहां से सीएम पुलिस लाइन के लिए निकल गए।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड के सभी लोग संकल्प लें कि हर व्यक्ति राज्य और भारत के समग्र विकास और समृद्धि में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा। उत्तराखंड के शहीद आंदोलनकारियों के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें मिलकर उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। इस मौके पर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, महामंत्री नरेश बंसल, मेयर विनोद चमोली, विधायक खजान दास, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल आदि शामिल रहे।