देहरादून। संवाददाता। अगर आप एमबीबीएस के बाद अब एमडी-एमएस की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट (एमडीएमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली नीट पीजी परीक्षा, 2018 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इच्छुक अभ्यर्थी 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा सात जनवरी को होगी। वहीं परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी को घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। साथ ही, वह एक साल का इंटर्नशिप किया होना भी अनिवार्य है।