राजधानी के स्कूलों में राज्य स्थापना दिवस की धूम; प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया छात्र-छात्रों ने.

0
151

देहरादून (संवाददाता) :  राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी के कई स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने बढ़चढकर भाग लिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में जिला सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न विकासखंडों के दो प्रतिभागियों ने भाग लिया।

दो चरणों में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी विद्यालयों से श्रेष्ठ तीन प्रतिभागी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें सरस्वति विद्या मंदिर इंटर कालेज आवास विकास ऋषिकेश प्रथम, राइका नालापानी द्वितीय और राइका गढ़ी श्यामपुर तृतीय स्थान पर रहा। वहीं सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता छह राउंड में आयोजित कराई गई।

प्रतियोगिता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्राची पंवार प्रथम, सरस्वति विद्या मंदिर इंटर कालेज के शैलजा और आकाश कुकरेती द्वितीय जबकि, सरस्वति विद्या मंदिर इंटर कालेज बाबूगढ विकासनगर तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को ट्रॅाफी देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम राज्य स्तरीय टीम में प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान प्रतियोगिता के समन्वयक देवानंद देवली, परमवीर सिंह कठैत, गिरीश चन्द्र थपलियाल, सर्वेश्वर पांथरी, जेएस रौथाण, केपी सती, जेपी जखमोला, नागेन्द्र दत्त जुयाल, स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव सुन्दरियाल आदि मौजूद रहे।

भाषण प्रतियोगिता में उत्साहित दिखीं छात्राएं

जीजीआईसी राजपुर रोड में भाषण, कविता और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान स्कूल की मंजुलता आर्य, मधु कुकशाल, सुमन गुसाईं आदि शिक्षिकाओं ने छात्राओं को राज्य के इतिहास के बारे में बताया। इसके बाद छात्राओं ने भाषण, कविता और क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा। स्कूल की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौडाई ने राज्य स्थापना का औचित्य और चुनौतियों पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में संगीता शर्मा, प्रभा त्यागी, सुबोधनी जोशी, उर्मिला सिंह, वनिता शाह, मीनाक्षी रावत, सुष्मिता जोशी, विजयलक्ष्मी यादव, रितु मलिक, आशा पंत आदि शिक्षिकाएं समेत छात्राएं मौजूद रहीं।

महर्षि विद्या मंदिर में पेटिंग प्रतियोगिता

महर्षि विद्या मंदिर में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूल की प्रधानाचार्या किरन जोशी ने छात्रों को उत्तराखंड की विशेषताओं व उपबलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद प्राइमरी स्तर में ‘प्रकृति सौंदर्य से भरपूर देवभूमि’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में तुषार जायसवाल प्रथम, आर्यन द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में छात्र प्रथम ने पहला जबकि, साक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर और सीनियर वर्ग में दीपक प्रथम और आकाश बिष्ट द्वितीय स्थान पर रहे।

ओलंपस हाई स्कूल में गढ़वाली मांगल गीत गाए

राज्य स्थापना दिवस पर ओलंपस हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली मांगल गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा पुंडीर मल्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद गढ़वाली वेशभूषा में बच्चों ने मांगलगीत गाए। शिक्षकों की ओर से छात्रों को प्रसिद्ध जागर गायिका बसंती देवी और शहीद तीलू रौतेली के जीवन व बलिदान के बारे में बताया गया। श्री लक्ष्मण विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज में भी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल रामलखन गैरोला, प्रवक्ता धनंजय उनियाल, एसके चौहान, एमएस मेहता, केसी पांडेय शामिल हुए।

LEAVE A REPLY