इस साल चार धाम यात्रा पर 18 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

0
110

देहरादून। संवाददाता। 2013 में केदार घाटी की आपदा के बाद चारधाम यात्रा पूरी तरह ठप पड़ गई थी। वर्ष 2014 व 2015 में भी स्थिति निराशाजनक ही रही। वर्ष 2016 में स्थिति कुछ संभली, मगर बीच में हुई बारिश के कारण यात्रा फिर लडखड़ा गई। हालांकि, इस वर्ष चारधाम दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 13 लाख 35 हजार 239 पहुंच गई। लेकिन, इस वर्ष की यात्रा आंकड़ों के लिहाज से बेहतरीन रही।

राज्य सरकार ने आपदा से सबक लेते हुए त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम को यात्रियों के फोटोमैट्रिक पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी। इससे चारधाम यात्रा के काफी हद तक व्यवस्थित आंकड़े सामने आ रहे हैं।

आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम के सभी 16 केंद्रों पर सात लाख 63 हजार 69 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। जबकि, चारों धाम में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 18 लाख 53 हजार 900 रही।

LEAVE A REPLY