हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला

0
114

देहरादून। संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली मोदी सरकार खुद ही रक्षा सौदों में हो रहे भ्रष्टाचार में घिरती जा रही है। उन्होंने कहा कि रक्षा सौदों के साथ ही पेट्रोलिय पदार्थों के दामों में हो रही लूट का सीधा फायदा बड़े कारपोरेट घरानों को पहुंचाया जा रहा है।

जिसके चलते आम जनता महंगे दामों में पेट्रोलिय पदार्थ खरीदने को मजबूर हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद देश में तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे महंगाई पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अब हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। जिसके चलते लोगों का सरकार से विश्वास उठने लगा है।

LEAVE A REPLY