फारुख अब्दुला के बयानों से खफा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने फूंका पुतला; कहा-फारुख अब्दुला के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

0
71

देहरादून (संवाददाता) :  कश्मीर के संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारुख अब्दुला द्वारा दिए गए बयान की राष्ट्रीय  मुस्लिम मंच ने निंदा करते हुए उनका पुतला दहन किया। मंच ने कहा कि ऐसे अलगावादी विचारधारा वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। राष्ट्रीय  मुस्लिम मंच के प्रदेश संयोजक गुलफाम शेख के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को परेड ग्राउंड स्थित लैसडौन चौक पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला का पुतला दहन किया। उन्हें यह याद दिलाना चाहता है कि वह भी एक हिंदुस्तानी हैं। उन्हें जो मान सम्मान मिला है वह हिंदुस्तान के लोगों के जरिए मिला है। न कि पाकिस्तान की ओर से। शेख ने कहा कि जम्मू कश्मीर में संसद की जो सीटें रिक्त पड़ी हैं उन्हें अविलंब भरा जाए। मंच ने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर को भी आड़े हाथों लिया।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि जो इस तरह की बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान प्रांत संयोजिका सीमा जावेद, बिलाल रहमान, मास्टर शकील, रहीश खान, सलीम अहमद, मेहताब अली, इमरान सिद्दकी, शाहीन रहमान, आशी खान, इमरान खान, शाकिल वसीम, खुर्शीद अंसारी, इसरार कुरेशी, इकबाल राव, वसीम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY