देहरादून(संवाददाता) : गौवंश की सुरक्षा को लेकर मुस्लिम समुदाय सामने आया है। अवैध स्लाटर हाऊस के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शामिल करने की मांग को लेकर संगठन के पदाधिकारी मंगलवार को एसएसपी एसटीएफ से मिले। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के कोषाध्यक्ष शादाब के नेतृत्व में यूसूफ, हनीफ, इकराम, आफताब व विनोद आदि मंगलवार को एसएसपी एसटीएफ से मिले।
उन्होंने मांग की कि पुलिस प्रशासन जो अवैध रूप से गौकशी करने वालो व अवैध स्लाटर हाउस के खिलाफ अभियान चला रहा है उस अभियान में संगठन को भी शामिल किया जाए। जिससे वाहनी गौवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण में अपना योगदान दे सके । उन्होंने मांग की कि थाना प्रभारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए जाएं कि जब भी गौवंश कटान के खिलाफ कार्रवाई की जाए तो इसकी सूचना संगठन को भी दी जाए। जिससे इस अभियान की पारदर्शिता बनी रहे और संगठन भी पुलिस प्रशासन को गौ तस्करी व गौकशी करने वालो के खिलाफ पुलिस का सहयोग कर सके। इसके अलावा गौवंश के नाम पर बेवजह लोगों को परेशान करने वालों व अभद्रता करने वालों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ।