दून में बिका रहा हैल्थ सप्लिमेंट या फिर ड्रग्स, इंजीनियर यतीन की आत्महत्या से उठा सवाल

0
116

देहरादून। संवाददाता। बागेश्वर निवासी इंजीनियर यतीन वर्मा की आत्महत्या का कारण ड्रग्स है। जिसकी वजह से वो आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। हलांकि ड्रग्स की लत उसे सप्लिमेंट के जरिये लगी। मगर ऐसे कौन से सप्लिमेंट हैं, जिनमें ड्रग्स मिलाया जा रहा है। पुलिस और नारकोटिक्स टीम के लिए यह जानना जरूरी हो गया है।

यतीन वर्मा आत्महत्या मामला मित्र पुलिस के लिए अब और भी बड़ा सवाल खड़ा करता दिख रहा है। क्योंकि पुलिस पहले इसे हत्या का मामला समझ रही थी। मगर यतीन की डायरी और होटल कर्मियों के पकड़े जाने के बाद साफ हो गया है कि उसने ड्रग्स की लत के चलते ही खुद को गोली मारी। पुलिस सहित नारकोटिक्स टीम को सबसे पहले इन संप्लिमेंट की जांच करानी होगी। जिनमें ड्रग्स की मात्रा लिमिट से ज्यादा मिलाई जा रही है। क्योंकि यतीन को आत्महत्या भी इन्हीं सप्लिमेंट में मिलाये गए ड्रग्स की लत के चलते करनी पड़ी।

 

LEAVE A REPLY