आठ दिसंबर से दून में शुरू होगी राष्ट्रीय विद्यालयी बाॅक्सिंग प्रतियोगिता

0
133

देहरादून। ब्योरो। उत्तराखंड में 63वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बॉक्सिंग अंडर-17 बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन चार से आठ दिसंबर तक होगा। इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों, दो केंद्र शासित राज्यों व स्कूली संस्थानों को मिलाकर कुल 28 टीमों के 591 प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं। इनमें 264 बालिका एवं 327 बालक प्रतिभागी शामिल हैं। प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी देहरादून के पवेलियन मैदान में किया जा रहा है।

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन (एसजीएफआइ) ने उत्तराखंड को अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी है। इसमें खिलाड़ियों के अलावा तकरीबन 100 कोच और टीम प्रबंधक देहरादून पहुंच रहे हैं। बालिका प्रतिभागियों को एमकेपी इंटर कालेज और बालक प्रतिभागियों को रेंजर्स हॉस्टल में ठहराया जा रहा है।

प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 50 तकनीकी विशेषज्ञ एवं आधिकारिक रैफरी को भी आमंत्रित किया गया है। तकनीकी अधिकारी मैदान की तकनीकी व्यवस्था के साथ-साथ खेलों के प्रबंधन में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। प्रतियोगिता के लिए मैदान में तीन रिंग बनाए गए हैं। प्रतियोगिता को लेकर विद्यालयी शिक्षा विभाग ने विभिन्न विभागों एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर तैयारियां कर ली हैं।

 

LEAVE A REPLY