देहरादून। ट्रेनों की आवाजाही के साथ ही आठ फरवरी से दून रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए बुकिंग सात फरवरी से शुरू हो जाएगी। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। देहरादून रेलवे स्टेशन पर पांच नंबर प्लेटफार्म बनाने, प्लेटफार्म विस्तार और अन्य विभिन्न चीजें बदले जाने के कार्य की वजह से गत 10 नवंबर को यहां से ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई थी।
इसी के साथ पार्सल की बुकिंग भी बंद हो गई थी। जिसके चलते पार्सल अनुभाग के स्टाफ को भी दूसरे स्टेशनों पर शिफ्ट किया गया था। अब आठ फरवरी को देहरादून स्टेशन पर कुछ ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इसी के साथ ही पार्सल भेजने व आने भी शुरू हो जाएंगे। नियमानुसार, ट्रेन चलने से एक दिन पहले पार्सल की बुकिंग करनी होती है।
यानी की सात फरवरी से पार्सल की बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पार्सल अनुभाग से जुड़े कर्मचारियों को देहरादून बुलाने की तैयारी कर ली है। देहरादून के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (रेलवे) एसके अग्रवाल ने बताया कि ट्रेनों की आवाजाही के साथ ही पार्सल की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।