देहरादून। मन में कुछ करने की ठानों तो वो पूरी हो ही जाती है। बस लगता है तो धैर्य और कड़ी मेहनत। इसी का उदाहरण देकर मिसाल पेश करने वाले देहरादून के बालावाला के रहने वाले डाॅ तेजेंद्र सिंह।
एक्सेल क्लासेस का संचालन (17 अप्रैल 2013) करीब आठ वर्षों से डाॅ तेजेंद्र सिंह द्वारा किया जा रहा है। जिसमें इस संस्थान में करीब 1000 से ज्यादा बच्चों को पढ़ाया जा चुका हैं। अपने भविष्य को संवारने के साथ-साथ डाॅ तेजेंद्र सिंह ने कई बच्चों को उनके लक्ष्य के करीब ले जाने में उनकी सहायता की है।
वहीं कोरोना काल के चलते जहां कई परिवारों की आर्थिक व्यवस्था खराब होने के कारण और कोई काम न होने से कई बच्चों की पढ़ाई में खासा असर पड़ा है। एैसे असमर्थ लोगों का सहारा बन डाॅ तेजेंद्र सिंह पंवार ने कई बच्चों को लाॅकडाउन के दौरान निशुल्क शिक्षा दी। साथ ही डाॅ तेजेंद्र सिंह ने कोरोना काल में करीब चार माह तक अलग अलग राज्यों से आए लोगों को फ्री मेडिकल सर्विस प्रदान की। जिसके चलते उन्हें 24 जनवरी 2021 को हरिद्वार में अन्तराष्ट्रिय हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित इनटरनेशल कोरोना वारियर अवार्ड 2021 से भी नवाजा गया ।
बताते चलें की डाॅ तेजेंद्र सिंह पंवार द्वारा संचालित की गई इस संस्था में उनके पढ़ाए हुए कई बच्चों ने अच्छे अंक पाकर अपने भविष्य को संवारने की राह में चल पड़े है।
महज 25 उम्र के डाॅ तेजेंद्र सिंह पंवार ने न केवल अपने लेकिन अपने साथ कई बच्चों के भविष्य का जिम्मा भी उठा रखा है। वहीं इनके साथ इस संस्था से जुड़े कई लोग भी शामिल है।
बताते चलें एक्सेल क्लासेस का संचालन 2013 में डाॅ तेजेंद्र सिंह के विजन और विचारों से शुरू हुआ था। केवल एक कोचिंग संस्थान के बजाय, यह मेडिकल एस्पिरेंट्स और प्रतिभाशाली संकायों के एक मंच के लिए सुंदर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने वाली एक जगह है। बहुत ही कम समय में इस क्षेत्र में यह एक विशाल केंद्र के रूप में साबित हुआ है। इसकी उत्पत्ति चिकित्सा और इंजीनियरिंग में जगह की तलाश में उत्कृष्टता और पूर्णता के मानक स्थापित करने में निहित है। यह तेजेन्द्र सिंह के मूल्य हैं जो कभी भी अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले मेहनती और ईमानदार लोगों की गुणवत्ता के साथ समझौता करना पसंद नहीं करते हैं। यह संस्थान को कुछ खास बनाता है और प्रतिभा की पहली पसंद है। यह संस्थान न केवल अपनी शिक्षण पद्धति और अध्ययन सामग्री के लिए, बल्कि इसकी अच्छी तरह से परिभाषित प्रणाली, पैटर्न और बुनियादी ढांचे के लिए भी जाना जाता है, जो इसे कोचिंग की दुनिया में अग्रणी बनाता है।