डोईवाला (देहरादून) : एबीवीपी के तत्वावधान में डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर डोईवाला रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सामूहिक प्रयासों के बल पर ही पूरा किया जा सकता है।मंगलवार को एबीवीपी प्रदेश सहमंत्री अनुज जोशी की अगुवाई में कार्यकर्ता डोईवाला रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने कूड़ादान और झाडू हाथों में लेकर स्टेशन में सफाई अभियान चलाया।
उन्होंने रेलवे स्टेशन और उसके आस पास फैली गंदगी को एकत्र किया और वहां मौजूद रेल यात्रियों, रेलवे स्टाफ सहित आम जनता को स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। परिषद् के पूर्व जिला संयोजक अंकित तिवारी ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण कर्म है। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि छह दिसम्बर पर एबीवीपी पुष्पांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन कर समरसता दिवस मनाएगी। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर अमित कुमार के अलावा आकाश थापा, नितेश कुमार, पूजा, दीपक कृषाली, श्रुति, प्रशांत, राहुल बिल्जवाण, निखिल, रश्मि ममगाई, शुभम, सपना, चारूलता शामिल थे।